मुख्यमंत्री ने की स्वर्ण आयोग की घोषणा
शिमला, 10 दिसम्बर। हिमाचल प्रदेश में स्वर्ण आयोग के गठन का रास्ता साफ हो गया है।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज धर्मशाला के तपोवन में स्वर्ण समाज के हज़ारों लोगों को संबोधित करते हुए स्वर्ण आयोग के गठन की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने बाद में विधानसभा सदन में सरकार के इस निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि स्वर्ण समाज के लोगों की भावना और मांग को देखते हुए स्वर्ण आयोग के गठन का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सामान्य वर्ग के युवा लंबे समय से स्वर्ण आयोग के गठन की मांग कर रहे थे। इस आयोग के माध्यम से सामान्य वर्ग के उन लोगों की मदद की जानी है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। सरकार ने सभी चीजों पर विचार किया और देश के उन राज्यों के आयोगों का भी अध्ययन किया जंहा ऐसे आयों बने हैं। जय राम ने कहा कि विस्तृत विचार विमर्श के बाद ही सरकार ने अब स्वर्ण आयोग के गठन का फैसला किया है। उन्होंने इस आयोग के लिए आदोंलन कर रहे युवाओं से अब घर लौटने और समाज में सामंजस्य बनाये रखने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि मजबूत समाज ही मजबूत प्रदेश और देश के लिए जरूरी है।