हरियाणा रोडवेज बस में सवार युवक से पकड़ी चरस

हरियाणा रोडवेज बस में सवार युवक से पकड़ी चरस

FEB 16, 2022 बिलासपुर
सदर थाना बिलासपुर के अंतर्गत जामली के पास पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान हरियाणा रोडवेज बस में सवार एक युवक से चरस की खेप पकड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम ने जामली के समीप नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान हर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही थी। इसी बीच स्वारघाट की तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस को जांच के लिए रुकवाया गया। पुलिस जैसे ही बस में चढ़ी तो उसमे बैठा पुष्पेंद्र गांव जलेड़ा तहसील धर्मपुर जिला मंडी घबरा गया। लिहाज़ा शक के आधार पर जब उसे पकड़ कर तलाशी ली गई तो युवक के कब्जे से 214 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी राजकुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने बस में सवार एक युवक से चरस पकड़ी है। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उसे हिरासत में लिया है।