सिल्वर मेडल विजेता निषाद कुमार को उपायुक्त ने भेंट किया 21 हजार का चैक
शिमला, 4 सितंबर। टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक विजेता निषाद कुमार को उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने उनके घर बदाऊं जाकर बधाई दी और जिला प्रशासन की ओर से 21 हजार रुपए का चैक भेंट किया। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि निषाद कुमार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है और उम्मीद है कि अगले पैरालंपिक में वह देश के लिए स्वर्ण पदक लेकर आएंगे।
राघव शर्मा ने कहा कि हाईजंप प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल कर निषाद कुमार ने न सिर्फ जिला ऊना बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि निषाद कुमार जिला ऊना के खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं और एक पूरी पीढ़ी उनसे प्रेरित होकर खेलों की ओर आकर्षित होगी। इस मौके पर निषाद कुमार ने जिलाधीश राघव शर्मा का धन्यवाद किया और कहा कि भविष्य में भी वह करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।