केंद्रीय चुनाव आयोग की सख्ती सरकार ने राकेश कंवर से वापिस लिया सचिव जीएडी का कार्यभार

केंद्रीय चुनाव आयोग की सख्ती सरकार ने राकेश कंवर से वापिस लिया सचिव जीएडी का कार्यभार
शिमला, 19 मार्च। केंद्रीय चुनाव आयोग की सख्ती के बाद हिमाचल सरकार ने मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर से सामान्य प्रशासन विभाग वापस ले लिया है। यह कार्रवाई केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद की गई है। राकेश कंवर अभी मुख्यमंत्री के सचिव भी हैं। इसलिए निष्पक्ष चुनाव के लिए उनसे सामान्य प्रशासन विभाग वापस लिया गया है। राकेश कंवर अभी सचिव शिक्षा, पशुपालन, भाषा कला एवं संस्कृत विभाग है। मुख्यमंत्री के सचिव के साथ साथ वह सूचना एवं जन संपर्क विभाग, सामान्य प्रशासन और संसदीय कार्य का अतिरिक्त कार्यभार भी देख रहे हैं। ये सभी विभाग राकेश कंवर ही देखते रहेंगे। केंद्रीय चुनाव आयोग ने पिछले कल ही गृह सचिव अभिषेक जैन को पद से हटाया है। आज केंद्र चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद कार्मिक विभाग में वर्ष 2000 बैच के आईएएस अधिकारी राकेश कंवर को जीएडी विभाग से पदभार मुक्त कर दिया गया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए हैं। कंवर को पिछले हफ्ते ही सामान्य प्रशासन विभाग का दायित्व सौंपा था। केंद्रीय चुनाव आयोग की मंजूरी मिलने के बाद के बाद सरकार जल्द नए अधिकारी को सामान्य प्रशासन और गृह विभाग का दायित्व सौंपेगी।