घर में छापेमारी कर महिला से पकड़े नशीले कैप्सूल और नकदी
February 4, 2022 काँगड़ा
नूरपुर नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक महिला से नशीले कैप्सूल और नकदी बरामद की है। नूरपुर नारकोटिक्स सेल की टीम ने प्रभारी हामिद मोहम्मद के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि थाना डमटाल के तहत पुलिस चौकी ढांगू के गांव माजरा निवासी एक महिला ने अपने पास नशीले कैप्सूल रखे हुए है। लिहाजा पुख्ता सूचना के आधार पर टीम ने महिला के घर पर दबिश दी। इस दौरान तलाशी लेने पर 511 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। इतना ही नहीं घर से टीम ने 7100 रुपए की नकदी भी पकड़ी है। लिहाज़ा पुलिस ने गांव माजरा की आरोपी महिला सुनीता देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी नूरपुर सुरिन्द्र शर्मा ने पुष्टि की है।