खाई में गिरी बारातियों की कार, एक की मौत तीन घायल
December 12, 2021 मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया जहां बारातियों की एक कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में दूल्हे के नाना की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हुए हैं जिसमें दूल्हे का पिता , चाचा और मामा शामिल है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया। तीनों घायलों को मंडी अस्पताल रेफर किया गया है जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार बारात बल्ह से कुम्हारडा गई हुई थी। आज सुबह यह लोग दुल्हन को वापस घर ले कर आ रहे थे। इसी दौरान अचानक धुंध के कारण कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। वहीं पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।