कुत्ते को बचाते हुए कार दुर्घटनाग्रस्त, 26 वर्षीय डॉक्टर की मौत

कुत्ते को बचाते हुए कार दुर्घटनाग्रस्त, 26 वर्षीय डॉक्टर की मौत

September 28, 2021 मंडी
नागचला के समीप एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में धर्मपुर के संधोल ब्लाक में तैनात 26 वर्षीय डॉक्टर विशेष राणा पुत्र ध्यान सिंह गांव कोटलू डाकघर पट्टा तहसील भोरंज जिला हमीरपुर की मौत हो गई। इसके आलावा इस हादसे में एक अन्य डॉक्टर घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि विशेष राणा प्रशिक्षण के लिए मंडी गए हुए थे। इस दौरान जब वह वापिस आ रहे थे तो नागचला के समीप गाडी एचपी 37 टी-0821 के आगे अचानक एक कुत्ता आ गया।
कुत्ते को बचाने के चक्कर में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर वहां खड़ी अन्य कार पीबी 08-ईएच 4934 से जा टकराई। हादसे में विशेष की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है। हालांकि स्पष्ट रूप से तो कहा नहीं जा सकता परंतु हादसे का कारण तेज रफ्तारी बताई जा रही है।