कनाडा के काउंसल जनरल की मुख्य सचिव से भेंट

शिमला, 20 जुलाई। कनाडा के काउंसल जनरल मीया येन ने मुख्य सचिव अनिल खाची से आज शिमला में भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।

इस अवसर पर मुख्य सचिव ने मीया येन को हिमाचली शॉल व टोपी से सम्मानित किया और उन्हें स्वर्णिम हिमाचल कॉफी टेबल बुक भी भेंट किए। काउंसल जनरल ने भी मुख्य सचिव को एक पुस्तक भेंट की।