कैबिनेट बैठक- हिमाचल में खत्म हुआ नाइट कर्फ्यू, ठेकेदारों को राहत

कैबिनेट बैठक- हिमाचल में खत्म हुआ नाइट कर्फ्यू, ठेकेदारों को राहत

February 9, 2022 शिमला
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज हिमाचल कैबिनेट बैठक हुई इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद निर्णय लिए गए हैं। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय रात्रि कर्फ्यू को समाप्त करने का लिया गया है। जी हां, पहले प्रदेश सरकार ने जहां कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते नाइट कर्फ्यू लगा दिया था तो वहीं अब इसे कैबिनेट बैठक ने हटा दिया है। इसके अलावा अब इंडोर और आउटडोर में क्षमता के 50 फीसदी लोग एकत्र हो सकेंगे।
वही, इस कैबिनेट बैठक में ठेकेदारों को भी कुछ हद तक राहत प्रदान की गई है। कैबिनेट बैठक में तय हुआ है कि ठेकेदारों की पेमेंट जल्द सरकार कर देगी और उन्हें करीब 270 करोड़ रुपये की राशि बकाया दी जाएगी। बता दें कि प्रदेश भर में ठेकेदार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे जिसके चलते सीएम ने आनन-फानन में कैबिनेट बैठक बुलाई थी।