मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बागवानों/फल उत्पादकों को राहत प्रदान करने के लिए 15 जुलाई से एचपीएमसी के माध्यम से बेचे जाने वाले पैकेज सामग्री यानी कार्टन और ट्रे की खरीद पर 6 प्रतिशत सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया. , 2022। एचपीएमसी को रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इस संबंध में 10 करोड़। मंत्रि-परिषद ने केवल राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षण, कार्मिकों और शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए यूजीसी के अनुसार वेतनमानों में संशोधन की योजना को लागू करने की स्वीकृति प्रदान की। यूजीसी के संशोधित वेतनमान का कुल वित्तीय प्रभाव लगभग रु. 1 जनवरी, 2016 से 31 मार्च, 2022 तक 337 करोड़। इस खाते पर वार्षिक व्यय लगभग रु। 2021-22 के लिए 113 करोड़ जबकि चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए, वही रु। 75 करोड़। इसने राज्य में स्टेज कैरिज बस सेवाओं के लिए पहले दो किलोमीटर के लिए न्यूनतम बस किराए को मौजूदा रुपये से कम करने को मंजूरी दी। 7 से रु. 5 राज्य में यात्रियों की सुविधा के लिए। मंत्रिमंडल ने जल शक्ति विभाग में बेलदारों के 452 पदों को पंप संचालकों में बदलने और उन जल रक्षकों को शामिल करने को अपनी मंजूरी दी, जिन्होंने 31 दिसंबर, 2020 को 12 वर्ष या उससे अधिक की नियमित सेवा पूरी कर ली है, लेकिन शैक्षिक योग्यता पूरी नहीं करते हैं। कैबिनेट ने राज्य के लोगों की सुविधा के लिए एनएचएम, एनयूएचएम और गैर-एनयूएचएम के तहत 780 आशा कार्यकर्ताओं को शामिल करने की मंजूरी दी। समिति ने कमला नेहरू राजकीय मातृ एवं शिशु देखभाल चिकित्सालय शिमला में नवनिर्मित 100 बिस्तरों वाले एमसीएच विंग के लिए विभिन्न श्रेणियों के 164 अतिरिक्त पदों को सृजित करने और भरने का भी निर्णय लिया ताकि मां और बच्चे को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें। मंत्रि-परिषद ने हिमाचल प्रदेश स्थानीय लेखा परीक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 54 पदों को सृजित करने एवं भरने की स्वीकृति प्रदान की। मंत्रि-परिषद ने आर्यभट्ट भू सूचना विज्ञान एवं अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एजीआईएसी) को राज्य की नोडल एजेंसी घोषित करने को अपनी स्वीकृति प्रदान की, ताकि राज्य में विकासात्मक गतिविधियों के निर्णय लेने और योजना बनाने के लिए विभिन्न विभागों में स्थानिक और भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी के उपयोग को सुगम बनाया जा सके। केंद्र राज्य में प्राकृतिक संसाधनों से संबंधित डेटा के भंडार के रूप में कार्य करने के अलावा, सतत विकास के लिए इन प्रौद्योगिकियों के उपयोग के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा। कैबिनेट ने होमगार्ड कर्मचारियों के रैंक भत्ते को बढ़ाने को मंजूरी दी। अब कंपनी कमांडर को मिलेंगे रु. प्रति दिन 50 रुपये के बजाय। 30, सीनियर प्लाटून कमांडर/प्लाटून कमांडर को रु. 40 रुपये की जगह 24, हवलदार को रु। 30 रुपये की जगह 18 और सेक्शन लीडर को अब रुपये का रैंक भत्ता मिलेगा। 20 रुपये की जगह 12. मंत्रि-परिषद ने नये पुलिस जिला नूरपुर के गठन को स्वीकृति प्रदान की जिसका मुख्यालय कांगड़ा जिले के नूरपुर में होगा, साथ ही विभिन्न श्रेणियों के 39 पद सृजित एवं भरे जायेंगे।
बैठक में शिमला जिले के चौपाल प्रमंडल के अंतर्गत सराहन में लोक निर्माण विभाग का एक नया उपखण्ड खोलने के साथ ही इस नवसृजित उपमंडल के लिए विभिन्न श्रेणियों के छह पदों के सृजन और भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की. मंत्रि-परिषद ने लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग किन्नौर जिले के रेकाँग पियो में दो नये खंड रिकांग पियो और शोंटोंग के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के 8 पदों के सृजन और भरने के साथ नया उपखण्ड खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की।
उद्योग विभाग में अनुबंध के आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से विस्तार अधिकारी (उद्योग) के 10 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की। इसने मण्डी जिले के धीमे कटारू, धारोट, सरोआ, बागा चानोगी, मुराह और सैंज तथा कुल्लू जिले के मंगलौर में नव निर्मित रेशम कीट पालन केन्द्रों के लिए माली/बेलदार के 7 पदों को भरने का निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने मण्डी जिले के करसोग क्षेत्र के शासकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तत्तापानी में विज्ञान की कक्षाएं प्रारम्भ करने तथा संविदा आधार पर विद्यालय प्राध्यापकों के तीन पदों के सृजन एवं भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की।मंत्रिमण्डल ने चम्बा जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जडेरा, मंगला एवं भदल में विज्ञान की कक्षाएं (नॉन मेडिकल) शुरू करने के साथ ही संविदा आधार पर व्याख्याताओं के सात पद सृजित करने की स्वीकृति प्रदान की। बैठक में सोलन जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घरेर में विज्ञान की कक्षाएं (नॉन मेडिकल) शुरू करने तथा व्याख्याता के तीन पदों को संविदा आधार पर भरने के साथ ही अपनी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रि-परिषद ने सिरमौर जिले के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा खण्ड पांवटा साहिब अंतर्गत ग्राम गुज्जर बस्ती छल्लूवाला तथा शिक्षा प्रखंड बकरास के ग्राम हलन्हा में नवीन प्राथमिक विद्यालय खोलने को स्वीकृति प्रदान की. बैठक में चंबा जिले के चंबा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खंगुरा और ग्राम गढ़ में प्राथमिक विद्यालय तथा ग्राम बंगबेही में एक प्राथमिक विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में सिरमौर जिले के पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के गोंडपुर और किशनकोट में नए प्राथमिक विद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले के शासकीय डिग्री महाविद्यालय थुरल में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से विज्ञान की कक्षाएं प्रारंभ करने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों के सृजन एवं भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में कांगड़ा जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के जीपी सुखर में सुखर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने के साथ ही इस केंद्र के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन और भरने को अपनी मंजूरी दी.
मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले के अरला एवं बालोटा में विभिन्न श्रेणियों के छह पदों सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने को स्वीकृति प्रदान की। मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के फट्टू-का-बाग में तीन पदों के सृजन व भरने के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को अपनी सहमति दी. मंत्रि-परिषद ने राज्य में खाद्य प्रशासन को सुदृढ़ करने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा एवं नियमन विभाग में सहायक आयुक्त एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी के तीन पदों के सृजन को अपनी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले के शाहपुर में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ उप रोजगार कार्यालय खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की। पशुपालन विभाग में अनुबंध के आधार पर रेडियोग्राफर के एक पद और प्रयोगशाला तकनीशियन के एक पद को भरने के अलावा विभाग में अनुबंध के आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के दो पदों को भरने के लिए अपनी सहमति दी। मंत्रि-परिषद ने कुल्लू जिले के बंजार क्षेत्र में स्थित पशु औषधालय बहू को तीन पदों के सृजन एवं भरने के साथ पशु चिकित्सालय में अपग्रेड करने की स्वीकृति प्रदान की। इससे क्षेत्र की करीब 7 पंचायतों को मदद मिलेगी। बैठक में ऊना जिले में पशु औषधालय बढेरा, मंडी जिले के कोट खमराधा, कांगड़ा जिले के कंद्रोडी और कांगड़ा जिले के करोआ को पशु चिकित्सा अस्पतालों में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही मण्डी जिले की थुनाग तहसील के जीपी झूंडी के रोपा में नया पशु औषधालय खोलने और दो पदों को भरने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की. मंत्रि-परिषद ने मण्डी जिले के तिपरा में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ नवीन पशु औषधालय खोलने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में कांगड़ा जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेल और ग्राम मेहकर और शिमला जिले के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चौपाल में विभिन्न श्रेणियों के नौ पदों के सृजन और भरने के साथ नए आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने को भी अपनी मंजूरी दी. मंत्रि-परिषद ने जिला लाहौल-स्पीति जिले के उदयपुर में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मैकेनिक डीजल, फिटर, पंप आपरेटर सह मैकेनिक एवं स्टेनोग्राफर एवं सेक्रेटेरियल असिस्टेंट-अंग्रेज़ी के नये ट्रेड शुरू करने तथा विभिन्न श्रेणियों के अपेक्षित पदों के सृजन एवं भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की. साथ ही चंबा जिले के भट्टियात विधानसभा क्षेत्र में सरकारी आईटीआई गरनोटा में मैकेनिक मोटर वाहन व्यापार शुरू करने को भी मंजूरी दी। मंत्रि-परिषद ने राज्य में द्वितीय राजभाषा संस्कृत के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग में संस्कृत अनुभाग सृजित करने को स्वीकृति प्रदान की। साथ ही सोलन जिले के अर्की क्षेत्र के सयार मेले को राज्य स्तरीय मेला का दर्जा देने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की. इसने लाहौल-स्पीति जिले में त्रिलोकनाथ मेले को राज्य स्तरीय दर्जा भी दिया। मंत्रि-परिषद ने औट पुलिस थाना अंतर्गत मण्डी जिले के गडगुसैनी में छह पदों के सृजन एवं भरने के साथ नई पुलिस चौकी खोलने को भी स्वीकृति प्रदान की. बैठक में कांगड़ा जिले के भवरना थाना अंतर्गत अस्थाई पुलिस चौकी धीरा को स्थायी पुलिस चौकी में बदलने के साथ ही छह पदों के सृजन एवं भरने की स्वीकृति दी गई। बैठक में विभिन्न श्रेणियों के 8 पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ मण्डी जिले के पुलिस पोस्ट रेवालसर को पुलिस थाना में अपग्रेड करने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रि-परिषद ने बिलासपुर जिले के ब्रह्मपुखर में विभिन्न श्रेणियों के अपेक्षित पदों के सृजन और भरने के साथ-साथ पुलिस थाना खोलने का भी निर्णय लिया। पुलिस चौकी नम्होल इसी थाने के अंतर्गत कार्य करेगी। बैठक में मण्डी जिले में अस्थायी पुलिस चौकी देहर को स्थायी पुलिस चौकी में बदलने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के छह पदों के सृजन और भरने का भी निर्णय लिया गया। कांगड़ा जिले में अस्थायी पुलिस चौकी थुरल को स्थायी पुलिस चौकी में बदलने के साथ-साथ विभिन्न श्रेणियों के छह पदों के सृजन और भरने का भी निर्णय लिया। मंत्रि-परिषद ने जिला सिरमौर के शिलाई में उपखण्ड पुलिस अधिकारी का नया कार्यालय खोलने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के छह पदों के सृजन एवं भरने का निर्णय लिया। मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले की धीरा तहसील के ग्राम सूबेदार गेंदा राम चौधरी और पीओ चंबी की स्मृति में अछरू-भरो-चंबी-चिदान-लहार ठकरा मार्ग का नाम बदलकर ‘स्वर्गीय सूबेदार गेंदा राम चौधरी मार्ग’ करने को भी स्वीकृति प्रदान की। सिरमौर जिले के खोदोंवाला/गोरखूवाला में लोक निर्माण विभाग का नया उपखण्ड खोलने तथा अपेक्षित पदों को भरने के साथ-साथ खोलने को भी अपनी सहमति प्रदान की। बैठक में कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी में लोक निर्माण विभाग का नया संभाग खोलने के साथ-साथ इस मंडल के लिए विभिन्न श्रेणियों के 12 पदों के सृजन और भरने को भी अपनी मंजूरी दी। बैठक में आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ-साथ शिमला जिले के खोलीघाट में नानखारी में लोक निर्माण विभाग का नया डिवीजन और खोलीघाट में सब डिवीजन खोलने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रि-परिषद ने यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए हिमाचल प्रदेश सड़क परिवहन निगम द्वारा 360 बसों के स्थान पर 397 बसें क्रय करने की स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय लिया। मंत्रि-परिषद ने ऊना जिले के गरग्रेट विधानसभा क्षेत्र के दियोली में क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए 10 बिस्तरों वाला स्वास्थ्य संस्थान खोलने को मंजूरी दी. बैठक में जिला सिरमौर के सैनवाला, मुबारिकपुर, त्रिलोकपुर और पजाहल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्तरोन्नत करने और आवश्यक पदों को भरने के साथ ही स्वीकृति प्रदान की गयी। कैबिनेट ने पोस्ट बेसिक बीएससी के लिए प्रत्येक में 30 सीटें शुरू करने के लिए मंडी जिले के सरकारी नर्सिंग कॉलेज, नेर चौक को एनओसी प्रदान करने को मंजूरी दी। नर्सिंग और एम.एससी. नर्सिंग पाठ्यक्रम। मंत्रि-परिषद ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए कांगड़ा जिले के तांग में जल शक्ति विभाग का नया उपखण्ड खोलने को स्वीकृति प्रदान की। बैठक में कांगड़ा जिले के जल शक्ति मण्डल देहरा अंतर्गत माझीन में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ ही नया जल शक्ति उपखण्ड खोलने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रि-परिषद ने बिलासपुर जिले के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के कोठीपुरा में आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ-साथ जल शक्ति विभाग का नया संभाग खोलने को अपनी स्वीकृति प्रदान की.बैठक में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ ऊना जिले के थानाकलां में उपमंडल मृदा संरक्षण कार्यालय खोलने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रि-परिषद ने शिमला जिले की जुंगा तहसील के सतलई में नया पटवार परिमण्डल खोलने को स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए ऊना जिले की उप तहसील गगरेट के तहत नया पटवार सर्कल गुगलैहार खोलने का भी निर्णय लिया. ठक में आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ-साथ मण्डी मध्य क्षेत्र में बंदोबस्त प्रभाग बनाने का भी निर्णय लिया गया। पांच जिलों अर्थात। मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, बिलासपुर और लाहौल-स्पीति को इस नए बंदोबस्त संभाग के अंतर्गत शामिल किया जाएगा। मंत्रि-परिषद ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए पटवार अंचल धिम्मी को उप तहसील लांबलू से तहसील बामसन (तौनी देवी) में स्थानान्तरित करने की स्वीकृति प्रदान की. बैठक में मेसर्स हाई स्पिरिट्स फ़ूड बेवरेजेज के पक्ष में सिरमौर जिले की नाहन तहसील के चुडान में बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने के आशय पत्र की वैधता अवधि को 31 मार्च, 2023 तक बढ़ाने की स्वीकृति दी गई। मंत्रिमंडल ने इस शहर के नियोजित विकास के लिए शिमला जिले में ठियोग योजना क्षेत्र के पुनर्गठन को मंजूरी दी। इसने ऊना जिले के ताहलीवाल में नया पशु चिकित्सा अस्पताल खोलने और कांगड़ा जिले के खयानपट्ट में पशु चिकित्सा औषधालय चंद्रोपा को पशु चिकित्सा अस्पताल में अपग्रेड करने का निर्णय लिया और इसका नाम कैप्टन आत्मा राम पशु चिकित्सा अस्पताल रखा। मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले के इन्दौरा निर्वाचन क्षेत्र के सानियाल एवं सूरजपुर में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ नये आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की। इसने चार नए ट्रेडों को शुरू करने की भी मंजूरी दी। कांगड़ा जिले के सरकारी आईटीआई हरचकियां में अपेक्षित पदों के साथ इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग और ओसिंग टेक्नोलॉजी। मंत्रिमण्डल ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में विभिन्न श्रेणियों के 51 पदों को सृजित करने एवं भरने को अपनी स्वीकृति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय कृषि बाजार (ईएनएएम) पोर्टल के तहत पंजीकृत व्यापारियों को बाजार शुल्क / उपयोगकर्ता शुल्क में 10 प्रतिशत की छूट प्रदान करने का भी निर्णय लिया। मंत्रिपरिषद ने राज्य में कार्यरत कर्मचारियों के कल्याण से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी/अन्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के पुनर्गठन को अपनी मंजूरी दी, जिससे बेहतर प्रदर्शन और शासन हो सके। मंत्रिमंडल ने छोटे बच्चों की सुविधा के लिए चंबा जिले के गुवाड़, भुज्जा, सहलू, धनोती, टड्डी, खेलोह और बयाला में नए प्राथमिक स्कूल खोलने को मंजूरी दी। बैठक में आवश्यक पदों के सृजन और भरने के साथ-साथ चम्बा जिले के लक्कड़ मण्डी, सिरमौर जिले के राजकीय प्राथमिक पाठशाला राजपुर तथा मण्डी जिले के राजकीय प्राथमिक पाठशाला गहार को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने का भी निर्णय लिया गया। मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले के हरनोत, नानाहार और प्री के शासकीय उच्च विद्यालयों को पदोन्नत करने तथा अपेक्षित पदों को भरने के साथ-साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने का भी निर्णय लिया। मंत्रिमण्डल ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिया में विज्ञान की कक्षाएं (नॉन मेडिकल), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जिया में विज्ञान की कक्षाएं (नॉन मेडिकल), राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंगवाल में वाणिज्य की कक्षाएं तथा कांगड़ा जिले के शासकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडी में विज्ञान की कक्षाओं के निर्माण एवं भरने के साथ-साथ प्रारंभ करने का भी निर्णय लिया। आवश्यक पदों तक। मंत्रि-परिषद ने सिरमौर जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंदली ढाडास में विज्ञान (गैर-चिकित्सा) कक्षाएं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिलह में वाणिज्य और विज्ञान की कक्षाएं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तातियाना में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने का भी निर्णय लिया। मंत्रि-परिषद ने हमीरपुर जिले के लाज्याणा एवं सुलाहारी में आवश्यक पदों के सृजन एवं भरने के साथ-साथ आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की। बैठक में कांगड़ा जिले के कोटला, सोलन जिले के जबल जमरोट, मंडी जिले के बड़ौत, कांगड़ा जिले के कोना और हमीरपुर जिले के बिझारी में भी अपेक्षित पदों के साथ नये सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में जिला शिमला के शासकीय आई टी आई चिरगांव में इलेक्ट्रीशियन एवं प्लम्बर के दो नये ट्रेडों के सृजन एवं आवश्यक पदों को भरने के साथ-साथ शुरू करने को भी अपनी सहमति प्रदान की। मंत्रि-परिषद ने कांगड़ा जिले के शासकीय आई.टी.आई. गंगथ में कम्प्यूटर आपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक एवं इलेक्ट्रीशियन के दो नये व्यवसाय प्रारंभ करने का निर्णय लिया। बैठक में सिरमौर जिले के शासकीय आई टी आई बोगधार में कम्प्यूटर आपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक के दो नये ट्रेडों के सृजन एवं अपेक्षित पदों को भरने के साथ-साथ प्रारम्भ करने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की।