शिमला, 9 सितंबर। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बूथ स्तर कार्यकर्ता कमेटियों की देखरेख व कार्य आंवटन के लिये गठित पार्टी महासचिव एवं सचिवों से प्रदेश में आगामी तीन सप्ताह के अंदर सभी 7,730 बूथ कमेटियां गठित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर कमेटियों में 5 से 12 पार्टी कार्यकर्ता शामिल किए जाने चाहिए, जिन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी परिचय पत्र भी जारी करेगी। उन्होंने कहा कि सभी जिला अध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों की सहमति के बाद बूथ कमेटियों का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन कमेटियों में उन नए कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाना चाहिए जो संगठन के प्रति समर्पित हों।
आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में इस कार्य के लिए गठित प्रदेश कांग्रेस महासचिवों व सचिवों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राठौर ने पदाधिकारियों से कहा कि बूथ स्तर कमेटियां बन जाने के बाद वह स्वयं इन सभी बूथों का दौरा करेंगे और इन सबसे सीधा संवाद रखेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी बूथ कमेटियां जितनी मजबूत होगी पार्टी को चुनावों में उतना ही लाभ मिलेगा। राठौर ने पदाधिकारियों से कहा कि इस कार्य के लिए वह जिला व ब्लॉक स्तर पर एक एक पार्टी महासचिव का चयन करें जो उन्हें इस कार्य मे सहयोग करेंगे।