चंद्रताल झील में डूबे युवक का शव बरामद

चंद्रताल झील में डूबे युवक का शव बरामद

शिमला, 23 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पिति की प्रसिद्ध चंद्रताल झील में डूबे युवक का शव आज गोताखोरों ने बरामद कर लिया। इस युवक की बीते रोज इस झील में डूब जाने से मौत हो गई थी। मृतक युवक का शव ढूंढने के लिए मनाली से गोताखोरों को चंद्रताल बुलाया गया था जिन्होंने आज इस शव को झील के गहरे पानी से ढूंढ निकाला। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मृतक युवक कुल्लू जिला के मनाली के जगतसुख का रहने वाला है।

इस बीच लाहौल स्पिति के उपायुक्त नीरज कुमार ने चंद्रताल झील घूमने जाने वाले पर्यटकों से आग्रह किया है कि वह झील पर जाने के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर सभी एहतियात बरतें। उन्होंने कहा कि झील का पानी ग्लेशियर से आता है और ये बहुत ठंडा है। ऐसे में पर्यटक झील में उतरकर तैरने का प्रयास न करें। उन्होंने पर्यटकों से ये भी अपील की है कि वह घूमते वक्त ऐसी जगहों पर न रुकें जो सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है। उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम होने के कारण नदी-नालों का जलस्तर कभी भी बढ़ सकता है तथा पहाड़ों से पत्थर गिरने का भी अक्सर खतरा बना रहता है। ऐसे में एहतियात बरतने में ही सुरक्षा है।