लिंक रोड पर खून से सना मिला 60 वर्षीय व्यक्ति का शव

लिंक रोड पर खून से सना मिला 60 वर्षीय व्यक्ति का शव

December 16, 2021 कांगड़ा
पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत गांव लोह में उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने लिंक रोड पर खून से सना एक शव देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पंचायत प्रधान और पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया।
हालांकि स्पष्ट रूप से तो कहा नहीं जा सकता परंतु कयास लगाए जा रहे हैं कि व्यक्ति की मौत किसी वाहन की चपेट में आने से हुई है। उधर, खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी नूरपुर का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि गांव लोह के लिंक रोड पर स्थानीय लोगों ने संसार सिंह (60) पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी गांव गुब्बर पंचायत हौरी देवी का शव पड़ा हुआ देखा जो कि खून से लथपथ था।
जिसके बाद पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया और छानबीन शुरू की गई। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया से व्यक्ति की मौत किसी वाहन द्वारा कुचले जाने से हुई है। हालांकि, मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा लिहाजा मामले की जांच की जा रही है।