गुरुद्वारे से बरामद हुआ 35 वर्षीय व्यक्ति का शव

गुरुद्वारे से बरामद हुआ 35 वर्षीय व्यक्ति का शव

December 22, 2021 ऊना
जिला ऊना के तहत आने वाले टक्का रोड पर स्थित गुरुद्वारे से एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान यशपाल पुत्र जगन्नाथ सिंह निवासी होशियारपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति देर शाम रात्रि ठहराव के लिए गुरुद्वारे में रुका हुआ था। जब सुबह काफी देर तक व्यक्ति नहीं उठा तो गुरुद्वारे के सेवादारों ने उसे जगाने की कोशिश की लेकिन व्यक्ति मूर्छित पड़ा हुआ था। इसके बाद सेवादारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब देखा तो व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है। उधर, एएसपी प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। व्यक्ति की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।