निजी होटल से बरामद हुआ 21 वर्षीय युवक का शव

मेडिकल स्टोर में करता था सेल्समैन का कार्य

December 27, 2021 हमीरपुर

जिला हमीरपुर में एक युवक का निजी होटल से शव बरामद हुआ है। मृतक युवक की पहचान 21 वर्षीय मनीष कुमार के रूप में हुई है जो अपने मामा के घर टौणी देवी में रहता था। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार युवक मेडिकल स्टोर में सेल्समैन का काम करता था और वह वहीं पर अपने मामा के घर रहता था। युवक मामा के घर से जरूरी काम बोलकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। बताया जा रहा है कि युवक निजी होटल के किराए के कमरे में गया था और वहीं से उसका शव बरामद हुआ। अब यह हत्या है या आत्महत्या यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा।
क्योकि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। उधर, एसएचओ सदर निर्मल सिंह ने कहा कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।