रोटरी क्लब शिमला द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
शिमला, 17 अगस्त। रोटरी क्लब शिमला द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर रोटरी टाउन हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन रोटेरियन अजय मदानद्वारा किया गया ।
इस अवसर अजय मदान ने कहा कि रोटरी क्लब संपूर्ण देश के कोने-कोने से रक्त एकत्र करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि देश में रोटरी क्लब के रेड क्रॉस की तुलना में अधिक ब्लड बैंक हैं और रेड क्रॉस सोसायटी की तुलना में अधिक रक्त एकत्रित करते हैं। उन्होंने 1 लाख यूनिट रक्त संग्रह करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मानव के रक्त की भरपाई सिर्फ मानव के रक्त से हो संभव हो सकती है, किसी कृत्रिम वस्तु या उपकरण से नहीं।
क्लब के अध्यक्ष के के खन्ना ने बताया कि क्लब की टीमों ने रक्तदाताओं से रक्त एकत्रित करने के लिए कमला नेहरू मदर एंड चाइल्ड अस्पताल, शिमला तथा दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, शिमला के साथ हाथ मिलाया है । उन्होंने कहा कि रक्त दान शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है ।