मीडिया समन्वय समिति की बैठक में शामिल हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा
शिमला, भाजपा मीडिया प्रदेश समन्वय बैठक होटल कोम्बरमेरे में आयोजित की गई। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा मौजूद रहे। मीडिया समन्वय से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। के के शर्मा ने कहा कि हम सभी जिला मुख्यालयों का दौरा करेंगे, प्रदेश भर में भाजपा मीडिया टीमों और मीडिया प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। यह हमारी मीडिया टीमों का संपर्क कार्यक्रम भी होगा। बैठक की अध्यक्षता भाजपा मीडिया प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेंद्र धर्मानी ने की उनके साथ भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी करण नंदा, जिला मीडिया प्रभारी मोहित सूद, जिला सह मीडिया प्रभारी रमा ठाकुर, जैस्मीन संधू, मुकेश ठाकुर, प्रदीप ठाकुर समेत अन्य मीडिया समन्वय समिति के सदस्यों ने भाग लिया।