शिमला, 26 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा चुनावों में धनबल व सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण बीते कल रामपुर में भाजपा की गाड़ी में शराब पकड़े जाने का है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनावों में धनबल व शराब का प्रयोग कर आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत कर सख्ती बढ़ाने को कहा है।
कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकार मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। कल रामपुर में 2 गाड़ियां शराब की पकड़ी गई जिनमें एक गाड़ी में 40 व दूसरी में 17 पेटियां शराब बरामद की गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी चुनाव क्षेत्रों में भाजपा की सरकार आचार सहिंता का उल्लंघन कर रही है। चुनावों में सरकार अपनी रिपोर्ट लेकर जनता के बीच जाती है लेकिन भाजपा इस तरह के हथकंडे अपना रही है। कांग्रेस ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग को शिकायत की है और आगे इस तरह की घटना न हो इसके लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। चौहान ने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई से त्रस्त है इसका आभास सरकार को है इसलिए मत को प्रभावित करने के लिए धन बल व शराब का प्रयोग किया जा रहा है।
बॉक्स
चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में हो रहे चार उप चुनावों में सत्तारूढ़ भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग करने, लोगों को डराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रामपुर में इतनी बड़ी मात्रा में शराब का पकड़ा जाना बहुत ही चिंता की बात है। राठौर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगया कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है। रामपुर में भाजपा की झंडे लगी गाड़ियों से बड़ी मात्रा में शराब का पकड़ा जाना, वह भी आम लोगों द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था व सुरक्षा की पूरी पोल खोल रहा है। राठौर ने चुनाव आयोग से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने और सरकार के धनबल पर कड़ी नज़र रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायतों का जल्द निपटारा न किया और भाजपा के धनबल को नही रोका तो कांग्रेस इसके खिलाफ कड़ा रुख अपनाने पर मजबूर होगी।