भाजपा धर्मशाला में बनाएगी जीत की रणनीति

शिमला, 29 सितंबर। हिमाचल प्रदेश भाजपा राज्य में 30 अक्तूबर को होने वाले मंडी लोकसभा क्षेत्र और तीन विधानसभा क्षेत्रों जुब्बल कोटखाई, अर्की तथा फतेहपुर में जीत के लिए तीन अक्तूबर को धर्मशाला में जीत की रणनीति बनाएगी। प्रदेश भाजपा की 3 अक्तूबर को धर्मशाला में बैठक रखी गई है जिसमें मंडी लोकसभा चुनाव और तीन विधानसभा उपचुनाव के लिए नियुक्त पार्टी के चुनावा प्रभारियों और सह प्रभारियों की बैठक रखी गई है। ये बात वन मंत्री और अध्यक्ष उपचुनाव के सह प्रभारी राकेश पठानिया ने आज शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। उपचुनाव के लिए बिक्रम ठाकुर पार्टी के प्रभारी बनाए गए हैं।

वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि उपचुनाव को लेकर सभी प्रभारी और पार्टी से जुड़े लोग चर्चा करेंगे। उसके बाद संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रत्याशियों के नाम फाइनल करके दिल्ली भेजे जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि पार्टी चारों उपचुनाव जीतेगी। उन्होंने बताया कि फतेहपुर की सीट बीते 15 वर्षों से भाजपा के पास नहीं है और पार्टी को इस विधानसभा क्षेत्र में लम्बा संघर्ष करना पड़ा है लेकिन इस सूखे को इन उपचुनावों में खत्म किया जाएगा और फतेहपुर विधानसभा सीट को भाजपा इन उपचुनावों में अपने झोली में डालेगी। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दों को लेकर पार्टी चुनाव लड़ेगी और लोगों से चार वर्षों में किए गए विकास कार्यों को लेकर वोट मांगे जाएंगे। पठानिया ने कहा कि फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो 1 वर्ष के भीतर ही 2 उप तहसीलें व 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्य फ़तेहपुर में किए जा रहे हैं।