गणेश दत्त को बनाया गया चुनाव प्रबंधन समिति का प्रमुख
कर्ण नंदा होंगे मीडिया सह प्रभारी
शिमला, 10 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश भाजपा चुनाव समिति की आज शिमला में बैठक हुई। पार्टी मामले मंत्री तरलोक जम्वाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी नेता व हिमफैड के उपाध्यक्ष गणेश दत्त को चुनाव प्रबंधन समिति का प्रमुख, विनोद ठाकुर को सह प्रमुख और कर्ण नंदा को सह मीडिया प्रभारी बनाया गया।
बैठक में उपचुनाव को लेकर पार्टी नेताओं ने चर्चा की और आगामी रणनीति तय की गई। बैठक में पार्टी नेता गणेश दत्त, विनोद ठाकुर, प्यार सिंह कंवर, कर्ण नंदा, संजय सूद, विनोद चौहान, सुशील राठौर, शुंभकर सूद और अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया।