प्रतिभा ने खेला महिला कार्ड
शिमला, 26 अक्तूबर। मंडी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने कहा है कि भाजपा हमेशा ही महिलाओं के प्रति अपनी छोटी सोच, संकीर्ण मानसिकता के चलते उन्हें अपमानित करने और उन्हें गुलामी की जंजीरों में जकड़े रखने की बाते करती है। उन्होंने कहा कि महिलाएं इन नेताओं को कभी माफ नहीं करेंगे। आज मनाली विधानसभा क्षेत्र के काईस, वाशिंग, बेंची, पतलीकूहल, नशाल, नग्गर, जगतसुख में अपनी चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों व निर्णयों से देश एक बार फिर से गुलामी की राह पर बढ़ रहा है। आज देश के सार्वजनिक उपक्रमों को बेचा जा रहा है। निजीकरण को बढ़वा दिया जा रहा है और बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है तथा महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह ठप्प हो गई है। सरकार न तो होटल्स को कोई राहत दी और न ही इससे जुड़े टैक्सी व बस ऑपरेटर को ही।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा अपने दिवंगत सासंद राम स्वरुप की संदिग्ध मौत की जांच से पूरी तरह कतरा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस उपचुनाव में अपनी हार देखकर बौखलाहट में है। उन्होंने कहा कि न तो वह मजबूर हैं और न ही कमजोर। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह का आशीर्वाद व प्रदेश के लोग उनके साथ खड़े हैं। प्रतिभा सिंह ने कहा कि सत्ता से जुड़े कुछ लोगों ने यहां के एक पूर्व सैनिक जो कांग्रेस से जुड़े थे पूर्व प्रधान परसराम और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला किया जिसमें परस राम का निधन हुआ उसका उन्हें दुख है। उन्होंने इस क्षेत्र के कांग्रेस नेता धर्मवीर धामी के निधन पर भी दुःख प्रकट करते हुए कहा कि आज यहां इस क्षेत्र में उनकी कमी भी खल रही है।