बाइक सवार युवक को पिकअप ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

बाइक सवार युवक को पिकअप ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

December 15, 2021  सोलन
सोलन-राजगढ़ मार्ग पर जटोली के समीप पेश आए एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। हालांकि, युवक को उपचार के लिए स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल भी पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के सेक्‍टर 28 निवासी 25 वर्षीय तेजवीर बाइक पर सवार होकर सोलन से राजगढ़ की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह सोलन-राजगढ़ मार्ग पर जटोली के पास पहुंचा तो पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद बाइक चालक सड़क पर गिर गया और बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। उधर, एसएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि फरार चल रहे चालक को तलाश की जा रही है।