504 ग्राम गांजे सहित बाइक सवार गिरफ्तार

504 ग्राम गांजे सहित बाइक सवार गिरफ्तार

October 10, 2021 ऊना
हरोली क्षेत्र के अंतर्गत गांव अमराली में पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप सहित एक व्यक्ति को पकड़ा है। आरोपी की शिनाख्त बिहार निवासी पोकार मैहतो पुत्र दसो मैहतो के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है। जानकारी अनुसार आरोपी बाईक पर सवार होकर अमराली चौक से जा रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद पुलिस ने उसे जाँच के लिए रुकवाया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 504 ग्राम गांजा बरामद हुआ। एसएचओ हरोली मनोज कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।