हिमाचल दिवस पर महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, किराए में मिलेगी छूट

हिमाचल दिवस पर महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, किराए में मिलेगी छूट

APR 15, 2022 शिमला
हिमाचल दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम इस बार जिला चंबा के ऐतिहासिक चंबा चौगान में आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस और गृह रक्षा के जवानों की टुकड़ियों की ओर से प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। एनसीसी, एनएसएस पुलिस बैंड समेत 12 टुकड़ियों ने परेड में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल वासियों को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए आज कई बड़ी घोषणाएं की। हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। पहले जहां एचआरटीसी बसों में महिलाओं को किराए में 25% छूट दी जाती थी उसे अब 50% कर दिया है। यानी कि अब महिलाओं का एचआरटीसी बसों में किराया आधा लगेगा। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी बड़ी सौगात देते हुए पानी के बिलों को माफ कर दिया है यानी अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पानी के बिल नहीं देने पड़ेंगे । वहीं, हिमाचल में 60 की बजाय 125 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। इसके अलावा सीएम ने चंबा में मिनी सचिवालय के निर्माण की घोषणा भी की।