पीएम की सुरक्षा चूक मामले में हुआ बड़ा खुलासा, जारी किया गया था अलर्ट
January 6, 2022
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। जी हाँ, यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है जिसकी कल सुनवाई होने जा रही है। तो वही , अब पंजाब दौरे को लेकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
जी हां बताया जा रहा है कि एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर की ओर से दौरे को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया गया था, जिसमें किसानों का जिक्र हुआ था। इतना ही नही एडीजीपी की ओर से पुलिस विभाग को ट्रैफिक का बंदोबस्त करने के लिए कहा गया था। उधर, पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक होने पर पंजाब पुलिस के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। वही , आज पीएम मोदी राष्ट्रपति कोविंद से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे। इस दौरान पीएम ने उन्हें पंजाब में हुई घटना की पूरी जानकारी दी।