पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, अंग्रेजी शराब की 76 पेटियां बरामद
MAR 10, 2022 मंडी
जिला मंडी में जहरीले पदार्थ का सेवन करने से हुई आधा दर्जन लोगों की मौत के बाद से यहां शराब माफियाओं पर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए क्षेत्र के दरवाड़ पंचायत में दबिश दी और यहां से अंग्रेजी शराब की 76 पेटियां बरामद हुई। आबकारी एवं कराधान अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ मिलकर गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस दौरान पंचायत मुख्यालय से 500 मीटर दूरी पर कंचना माता के मंदिर के नीचे ढांक की तलहटी में टीम ने दबिश दी तो यहां से सौल मेट वाइन की 5 पेटियां, वुडन मेन की 26, ब्लेंडर प्राइड 2, ऑल सीजन 4, इंपीरियल ब्लू 17, रॉयल स्टैग 4, मेक डॉल 15, गोल्फर शॉट 3 पेटियां बरामद हुई। लिहाज़ा सभी 76 पेटियों को जब्त किया गया और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी तिलक राज ने बताया कि शराब की इतनी बड़ी खेप यहां कैसे आई और किसने रखी है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच पड़ताल में जुटी हुई है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।