सायं चार बजे के बाद जिस्पा से आगे नहीं जा सकेंगे वाहन
शिमला, 13 जुलाई। घुमक्कड़ों का स्वर्ग कहे जाने वाले मनाली-लेह सड़क पर यातायात को लेकर बंदिशें लगा दी गई हें। ये बंदिशें बारालाचा दर्रे के आसपास सड़क की खस्ताहालत के मद्देनजर लगाई गई है।
जानकारी के मुताबिक लाहौल स्पिति जिला प्रशासन और सीमा सड़क संगठन ने सायं चार बजे के बाद जिस्पा से आगे मनाली-लेह सड़क पर यातायात पर रोक लगा दी है। जिला प्रशासन के अनुसार ये रोक अगले लगभग एक महीने तक रहेगी। इस दौरान मनाली-लेह सड़क पर बारालाचा दर्रे और इसके आसपास सड़क की हालत को सुधारा जाएगा।
प्रशासन के अनुसार इस सड़क से सफर कर रहे लोगों से मिल रहे फीडबैक के अनुसार बारालाचा दर्रे के आसपास सड़क की हालत अत्यंत दयनीय है और ये वाहन चलाने योग्य नहीं रह गई है। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़् रहा है। इसी के दृष्टिगत जिला प्रशासन व बीआरओ ने इस सड़क पर यातायात को लेकर बंदिशें लगाने का फैसला लिया ताकि सड़क की हालत को सुधारा जा सके।
इस बीच जिला प्रशासन ने मनाली-लेह सड़क पर जाने वाले लोगों को सलाह दी है कि वह 4×4 वाहन से ही इस मार्ग पर यात्रा करें। प्रशासन ने खासकर मोटरसाइकिल सवारों को सलाह दी है कि वह फिलहाल जिस्पा से आगे यात्रा न करें क्योंकि दोपहिये वाहनों के लिए ये सड़क फिलहाल उपयुक्त नहीं है।
गौरतलब है कि अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से लेह-लद्दाख का सफर काफी आसान हो गया है। ऐसे में मैदानों में पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी से बचने के लिए भारी संख्या में लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं और मनाली होते हुए लेह की ओर जा रहे हैं।