मुख्यमंत्री पर टिक्का टिपण्णी करने से अच्छा है अपनी नालायकी और निष्क्रियता पर बात करे सदर विधायक : भाजपा
मंडी, 20 अप्रैल : सदर विधायक अनील शर्मा द्धारा सदर विधानसभा में विकास नहीं होने की बात पर जिला मंडी भारतीय जनता पार्टी ने जवाबी हमला बोला। भाजपा नेताओं ने कहा कि सदर से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के दम पर अनील शर्मा भाजपा के चुनाव चिन्ह पर विधायक बने पंरतु अपने परिवार के बाहर लोकसभा का प्रत्याशी घोषित होने पर उन्होंने मंडी की जनता की भावनाओं को दरकिनार करते हुए अपने परिवार को तरहीज दी। उन्होंने कहा कि सदर विधायक कई वर्षों बाद चुनाव नजदीक आने के कारण विकास कार्यों पर टिक्का टिपण्णी कर रहें हैं जबकि उनके पास विकास के नाम पर अपनी कोई भी उपलब्धि नहीं है । जब मंडी विधानसभा की जनता कोविड जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रही थी तब आज बड़ी बड़ी बातें करने वाले अनील शर्मा मंडी छोड़ कहीं दूर अपने बगीचों में छुट्टियां मना रहे थे। आज़ादी के बाद सबसे अधिक समय तक यहां से सता का सुख भोगने वाले परिवार के सदस्य आज जिस तरह से सदर में कमियां गिना रहे हैं उससे यह प्रतीत हो रहा है कि इस परिवार ने इस क्षेत्र में केवल राजनीति ही की है विकास नहीं। उन्होंने अनील शर्मा पर चुटकी लेते हुए तंज कसा गया कि जिस तरह से वे बात बात पर मास्टर प्लान और प्लान की बात करते हैं उसे देख कर उन्हे विधायकी छोड़ आर्किटेक्ट बन जाना चाहिए। मंडी से पहली बार मुख्यमंत्री बनने से अनील शर्मा का परिवार बोखलाहट में है और ईर्ष्या की भावना से ग्रसित हो गया है जिसकी बू उनके परिवार के सभी सदस्यों के बयानों से आती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पुरे प्रदेश की तरह सदर विधानसभा क्षेत्र भी विकास पथ पर अग्रसर है और स्थानीय विधायक की निष्क्रियता के बावजूद मुख्यमंत्री के प्रयत्नों से प्रदेश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।