हिमाचल में दुकानें और बाजार सप्ताह अन्त में भी खुले रहेंगे
शिमला, 23 जून। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमण्डल की कल हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार प्रदेश में बाजार, मॉल, दुकानें, रेस्टोरेंट, ढाबे, खाने-पीने की अन्य दुकानें और बार आदि सप्ताहांत में भी खुले रहेंगे।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज शिमला में बताया कि सरकार ने जिला प्रशासन को कानून के प्रावधानों के अन्तर्गत सभी दुकानों और बाजार आदि को साप्ताहिक अवकाश का निर्णय करने के लिए प्राधिकृत किया है।