गैरकानूनी तरीके से रह रहे बांग्लादेश के युवक ने हिमाचल में लगाया फंदा
FEB 23, 2022 हमीरपुर
हमीरपुर के वार्ड तीन प्रतापनगर में एक युवक ने फंदे से झूल कर मौत को गले लगा लिया। युवक बांग्लादेश का निवासी है तथा यहां गैरकानूनी तरीके से रह रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बांग्लादेश निवासी शोभनान सरकार (27) ने प्रतापनगर किराये के कमरे में फंदा लगा लिया। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटी के साथ यहां किराए का कमरा लेकर रह रहा था। शाम को युवक और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो छानबीन शुरू की गई। इस दौरान पाया गया कि उक्त बांग्लादेशी युवक गैर कानूनी तरीके से रह रहा था।
मृतक और उसकी पत्नी का आधार कार्ड फर्जी पाया गया। दस्तावेज जांचने पर एक का आधार कार्ड पश्चिम बंगाल और दूसरे का कर्नाटक का निकला। जबकि उनके अन्य दस्तावेज बांग्लादेश के पाए गए हैं। लिहाज़ा संबंधित मकान मालिक और दंपती पर केस दर्ज किया गया है।