24 घंटे में घर वालों से मिलवाया एक माह से बिछड़ी लड़की को
शिमला, 9 सितंबर। हरियाणा पुलिस में बजरंगी भाईजान के नाम से प्रसिद्ध एएसआई राजेश कुमार एक बार फिर बिछड़ों को मिलाने का जरिया बने। राजेश ने इस बार बद्दी से एक महीने से गुम छह वर्ष की एक मासूम मंद बुद्धि बालिका को 24 घंटे के भीतर ही ढूंढकर उसके घर वालों से मिलवा दिया। जानकारी के मुताबिक ये छह साल की मासूम 10 अगस्त को बद्दी से अचानक लापता हो गई थी और इसे बाद में पिंजौर पुलिस थाना के तहत पंचकुला के मल्ला चौक पर लावारिस हालत में पाया गया। बोल नहीं सकने और मानसिक रूप से बीमारी की हालत में इसे पंचकुला के सेक्टर 16 स्थित आशियाना चिल्ड्रन होम में भेज दिया गया।
एएसआई राजेश कुमार को जब इस गुमशुदा बालिका के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने अपने स्रोतों से इस बच्ची के घर वालों के बारे में छान-बीन की और 24 घंटों के भीतर ही इसके गुम होने का बद्दी से पता लगा लिया। इसके तुरंत बाद राजेश कुमार ने बच्ची के घर वालों से पुलिस के माध्यम से संपर्क साधा और आज अपनी टीम के साथ इस बच्ची को घर वालों के सुपुर्द कर दिया।