विधानसभा प्रश्नकाल भारी बरसात से हिमाचल में 51 स्कूल भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त, 1057 भवनों को पहुंचा आंशिक नुकसान

विधानसभा प्रश्नकाल भारी बरसात से हिमाचल में 51 स्कूल भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त, 1057 भवनों को पहुंचा आंशिक नुकसान

धर्मशाला, 19 दिसम्बर। भारी बरसात की वजह से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में 51 स्कूलों के भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं जबकि 1057 स्कूलों के भवनों को आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है। बरसात के चलते शिक्षण संस्थानों के भवनों को 69.27 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। ये बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सदस्य विनोद कुमार के प्रश्न का उत्तर में कही। रोहित ठाकुर ने कहा कि विभाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त स्कूली भवनों के निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर करवाएगा। इसके लिए वित्त विभाग से अतिरिक्त बजट की मांग की गई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के अनुपूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि 1057 आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों के निर्माण का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग ऐसे स्कूलों का सर्वेक्षण भी करवाएगा, जिनके भवनों में बैठना बच्चों की जान को खतरा में डाल सकता है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर असुरक्षित भवनों के जीर्णोंद्धार का कार्य किया जाएगा। विनोद कुमार के अनुपूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र के कोट स्कूल में दोबारा से बच्चों की कक्षाएं लगाई जाएगी। बरसात की वजह से इस स्कूल के बच्चों को नौण स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा गया था। इसी मुद्दे पर भाजपा के बलवीर वर्मा ने भी अनुपूरक सवाल पूछे। बॉक्स एनएच से जुड़ेगा औद्योगिक क्षेत्र परवाणू औद्योगिक क्षेत्र परवाणू को एनएच-5 से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 2.62 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार की गई है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने यह जानकारी विधायक विनोद सुल्तानपुरी के एक सवाल के लिखित जवाब में दी। उन्होंने कहा कि एनएचएआई द्वारा यहां पर अलग से फुटपाथ बनाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। बॉक्स हिमाचल में भूमिहीनों को भू आवंटन के 752 मामले लंबित हिमाचल प्रदेश में भूमिहीनों को घर बनाने के लिए सरकार द्वारा 2 और 3 बिस्वा भूमि उपलब्ध करवाने के 752 मामले लंबित है। उप-मुख्यमंत्री के गृह जिला ऊना में सबसे ज्यादा 273 मामले लंबित है। मंडी में 217, सोलन में 114, बिलासपुर में 39, चंबा में 42, कांगड़ा में 5, किन्नौर में 14, कुल्लू में 36, शिमला में 12 पेंडिंग है। यह जानकारी राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने विधायक जीतराम कटवाल के सवाल के लिखित जवाब में दी। उन्होंने कहा कि बरसात में ध्वस्त हुई जमीन व मकान मालिकों को घर बनाने के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया जारी है। बॉक्स हिमाचल में स्थापित होंगे 107 ई-चार्जिंग स्टेशन हिमाचल प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए 107 जगहों पर ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इसमें 54 स्टेशन पेट्रोल पंपों पर और 54 स्टेशन 6 ग्रीन कॉरिडोर में लगाए जाएंगे। ये स्टेशन जिला प्रशासन, शहरी विकास विभाग, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, एचपीटीडीसी और लोनिवि द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। आईओसी के 34, भारत पेट्रोलियम के 12 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 7 पंपों पर ई-चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधायक चैतन्य शर्मा के एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। बॉक्स हिम केयर और आयुष्मान योजना की 218 करोड़ रुपए की देनदारियां लंबित हिमाचल में आयुष्मान और हिम केयर कार्ड योजना के तहत प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की 218 करोड़ रुपए की देनदारियां लंबित है। इसमें आयुष्मान की 28 करोड़ और मुख्यमंत्री हिमकेयर की 190 करोड़ रुपए की देनदारी शामिल है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने विधायक विपिन सिंह परमार और रणधीर शर्मा के सवाल के लिखित जवाब में दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिसंबर 2022 से 15 जनवरी 2023 तक सरकार दोनों योजनाओं पर 430.56 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। इसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत 79.12 करोड़ रुपए और मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के तहत 351.44 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में हिमकेयर और सहारा योजना के लिए 149 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं, जबकि योजना के लिए 111.86 करोड़ का प्रावधान किया गया है। बॉक्स कांगड़ा जिले में तीन सालों में पर्यटन पर खर्च किए 2.04 करोड़ जिला कांगड़ा में पिछले तीन सालों में 2.4 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि खर्च की गई। इसमें कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर 88.79 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। पालमपुर में टॉय ट्रेन के निर्माण कार्य पर 65 लाख रुपए खर्च, इसके अलावा 10 अलग-अलग प्रोजेक्ट कार्यों पर ये पैसा खर्च किया गया है। ये जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने विधायक होशियार सिंह के सवाल के लिखित जवाब में दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल राज्य सरकार कांगड़ा जिला में 10 अलग-अलग प्रोजेक्ट काम कर रही है। इनमें गोल्फ कोर्स का निर्माण, सम्मेलन कक्ष, वैलनेस सेंटर, आईस स्केटिंग, ग्रीन पार्क, टूरिज्म गांव नगरोटा समेत अन्य कई प्रोजेक्ट कार्य शामिल हैं।