शिमला, 13 अक्तूबर। नवरात्रों के आठवें दिन आज महाअष्टमी का पर्व हिमाचल प्रदेश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। आठवें नवरात्रे को माँ दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है और लोग घरों में कन्या पूजन भी करते हैं। इस मौके पर प्रदेश के सभी शक्तिपीठों सहित छोटे बड़े मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है और लोग कंजक पूजन भी कर रहे हैं। मंदिरों में हालांकि भंडारों के आयोजन पर प्रतिबंध है। ऐसे में कई स्थानों पर लोगों ने हलवा वितरण भी किया।
प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में आज महाअष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। चिंतपूर्णी में हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित अन्य राज्यों से श्रद्धालु माँ चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। लोगों की श्रद्धा को देखते हुए जिला प्रशासन और मंदिर न्यास ने यहां श्रद्धालुओं को कोविड एसओपी के तहत हवन यज्ञ करने की छूट भी दे रखी है। माँ चिंतपूर्णी के पुजारी संदीप कालिया ने बताया कि महाअष्टमी के दिन माता दुर्गा का प्रादुर्भाव हुआ था और इसी दिन भगवान राम ने लंका पर विजय प्राप्त करने के लिए सागर तट पर भगवती की पूजा की थी।
सोलन में भी महाअष्टमी के दिन माता शूलिनी के मंदिर में आज दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। मंदिर प्रबंधन इस दौरान कोविड नियमों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित कर रहा है। माता के दर्शनों के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि उनकी शूलिनी माता में अपार आस्था है और शूलिनी माता सभी की पीड़ा हरने वाली हैं।
प्रदेश के अन्य शक्तिपीठों और मंदिरों में भी दिन भर माता के जयकारों की गूंज रही और श्रद्धालुओं ने कतारों में खड़े होकर भगवती के दर्शन किए।
बॉक्स
ऊना में फूंका जाएगा कोरोना का पुतला
ऊना जिला मुख्यालय पर इस वर्ष दशहरे के मौके पर रावण-मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों के साथ-साथ कोरोना का पुतला भी फूंका जाएगा। रामलीला कमेटी ऊना के अध्यक्ष अविनाश कपिला ने बताया कि कोरोना की वजह से इस बार रामलीला का मंचन नहीं हो पाया लेकिन दशहरा मेले के आयोजन की प्रशासन ने अनुमति दे दी है। इसे देखते हुए रामलीला कमेटी ने पुतला दहल की तैयारियां शुरू कर दी है और पुतले बनाने के लिए विशेष रूप से कारिगरों को बुलाया गया है। पुतले बनाने वाले कलाकारों का कहना है कि कोरोना की वजह से उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उम्मीद है कि अब स्थितियों में कुछ सुधार होगा।