कांग्रेस को 2024 तक अध्यक्ष चुनने की चुनौती

आपदा में अवसर ढूंढकर मोदी ने भारत को बढ़ाया आत्मनिर्भरता की ओर

शिमला, 20 अगस्त। केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में मुद्दों पर चुनाव लड़ना तो दूर अपना अध्यक्ष भी चुन ले तो गनीमत होगी। अनुराग ठाकुर आज शिमला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत आपदा में भी अवसर ढूंढकर आत्मनिभर्रता की ओर बढ़ रहा है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि महंगाई अथवा पैट्रोल, डीजल में वृद्धि आज कोई मुद्दा नहीं है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत उन गिने चुने देशों में से एक है जिन्होंने दुनिया को कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन दी। यही नहीं दुनिया के सभी देशों को पीछे छोड़कर भारत अब तक 57 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका नि:शुल्क लगा चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस साल अकेले कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 37000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जबकि स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 95 हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर 293000 करोड़ रुपए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए 23123 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में हिमाचल को अब तक 4200 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट दिए जा चुके हैं। इनमें बिलासपुर एम्स के अलावा छह ट्रोमा सेंटर और कोरोना से लड़ने के लिए अन्य आधारभूत ढांचा शामिल है।