हिमाचल में फिर भीषण अग्निकांड, 100 से ज्यादा झुग्गियां जली, कई बच्चे…
APR 14, 2022 ऊना
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक बार फिर भीषण अग्निकांड हुआ है जहां मजदूरों की दर्जनों झुग्गियां जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गई। इस दौरान तक़रीबन 100 से ज्यादा झुग्गियों के आग की चपेट में आने की सूचना है। मामला आज दोपहर का है जहां स्थानीय वार्ड चार स्थित आइटीआई एवं सत्संग घर ऊना के मध्य बनाई गई झुग्गियों ने आग पकड़ ली। पहले एक झुग्गी में आग लगी और देखते ही देखते आग साथ लगती अन्य झुग्गियों में भी भड़क उठी। जिस समय अग्नि कांड हुआ उस समय प्रवासी मजदूरों के बच्चे झुग्गियों के आसपास ही खेल रहे थे। झुग्गियों में आग लगने की सूचना जैसे ही मजदूरों को मिली तो वह अपना कामकाज छोड़कर मौके पर पहुंचे। इस दौरान चारों तरफ बच्चों के रोने की आवाज सुनाई दे रही थी। प्रवासी मजदूर इस भीषण अग्निकांड के बीच अपने छोटे बच्चों को ढूंढते हुए दिखाई दिए। बड़ी बात यह है कि अभी तक कुछ प्रवासी मजदूरों के बच्चे नहीं मिल पाए हैं। अग्निकांड में मजदूरों की झुग्गी-झोपड़ियों सहित सब कुछ जलकर राख के ढेर में तब्दील हो चुका है। वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गए।