ट्रैक्टर ने कुचली स्कूटी सवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मौके पर तोड़ा दम

ट्रैक्टर ने कुचली स्कूटी सवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मौके पर तोड़ा दम

February 3, 2022  काँगड़ा
जिला कांगड़ा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां स्कूटी सवार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ट्रैक्टर ने बुरी तरह से कुचल डाला। हादसे में महिला बुरी तरह से लहूलुहान हुई तथा उसने मौके पर ही जान गवा दी। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर चालक बलवीर सिंह निवासी बाई अट्टारियां तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार खंड इंदौरा के घोड़न गांव में बतौर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व बीएलओ का अतिरिक्त कार्यभार देख रही गांव भोजपुर की रहने वाली बबिता पत्नी मलकीत सिंह स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी। इसी दौरान घोड़न गांव के पास स्कूटी स्किड हो गई। जिसके चलते बबिता स्कूटी से गिर गई और अचानक ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया बबिता के सिर के ऊपर से गुजर गया। जिसके चलते महिला बुरी तरह से लहूलुहान हुई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा इस हादसे में स्कूटी चला रही महिला को हल्की चोटें आई है जिसे अस्पताल में उपचार दिलवाया गया। डीएसपी नूरपुर सुरिन्द्र शर्मा ने पुष्टि की है।