कोरोना प्रभावित परिवारों ने अपने प्रियजनों की स्मृति में भेंट किए एंबुलेंस
शिमला, 20 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में कोरोना के कारण अपने पारिवारिक प्रियजनों को खो चुके रक्कड़ कॉलोनी के एक परिवार ने आज स्वास्थ्य विभाग को एक अंबुलेंस भेंट किया।
इस दौरान भाजपा नेता सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि कोरोना की चपेट में आने से इस परिवार के वेद प्रकाश शर्मा व पुष्पा देवी की मृत्यु हो गई थी। उन दिवंगत आत्माओं की स्वास्थ्य विभाग को एक एम्बुलेंस दान करने की इच्छा थी ताकि बीमारी अथवा किसी आपात स्थिति में जरूरतमदों के लिए यह एंबुलेंस की सुविधा मिल सके। उसी स्वप्न को आज उनके परिवार द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल ऊना को एंबुलेंस की चाबियां भेंट कर पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि यह एम्बुलेंस मरीजों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी क्योंकि यह एसी और ऑक्सीजन सिलेंडर से लैस है। गंभीर बीमारी वाले मरीजों को एक स्वास्थ्य संस्थान से दूसरे स्वास्थ्य संस्थान तक ले जाने के लिए काफी मददगार सिद्ध होगी।