पेट्रोल-डीजल के साथ ही सब्जियों के दामों में भी आई हल्की गिरावट
November 6, 2021 शिमला
हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के साथ ही अब सब्जियों के दामों में भी हल्की गिरावट देखने को मिली है। बेशक पेट्रोल-डीजल के दामों में हल्की गिरावट देखी गई है परंतु गैस सिलेंडर के दामों में किसी भी तरह की गिरावट प्रदेश सरकार ने त्योहारी सीजन में नहीं की है जिससे कहीं ना कहीं आमजन में रोष पनप रहा है। रसोई गैस सिलेंडर के दाम अभी भी ज्यों के त्यों ही है। हालांकि राहत की बात यह है कि सब्जियों के दामों में कमी आई है। जो टमाटर पहले 90 रुपए बिक रहा था अब वह 70-80 रुपए में बिक रहा है। इसके अलावा प्याज के दामों में भी गिरावट आई है। अब प्याज 35 से 40 रुपए तक पहुंच गया है। इसके अलावा मटर 80 रुपए तो गोभी 30, भिंडी 30 रुपए किलो हो गई है, जबकि कुछ रोज पहले हर सब्जियों के दाम 50 रुपए पार हो गए थे।