दो साल बाद आज धर्मशाला में सजेगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

दो साल बाद आज धर्मशाला में सजेगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

December 10, 2021  कांगड़ा
ज़िला कांगड़ा के धर्मशाला स्थित तपोवन भवन में विधानसभा सत्र कुछ ही देर में आरम्भ होने जा रहा है तथा यह सत्र 15 दिसम्बर, 2021 तक चलेगा। पहले दिन शोकोदगार होगा और 14 दिसम्बर का एक दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 में धर्मशाला के प्रयास भवन में पहला शीतकालीन सत्र आयोजित किया गया था। उसके पश्चात वर्ष 2006 से धर्मशाला के तपोवन विधानसभा भवन में शीतकालीन सत्र का आयोजन निरन्तर चलता आ रहा है। पिछले वर्ष कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर दिया था, जिसके चलते शीतकालीन सत्र स्थगित करना पड़ा था। सत्र के दौरान विधानसभा सचिवालय के मुख्य द्वारों, सदन के बाहर पक्ष व प्रतिपक्ष गैलरी, पक्ष व प्रतिपक्ष लौंज और अधिकारी दीर्घा के बाहर फुट पैडल के साथ सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त भवन के अन्दर एक आइसोलेशन रूम तथा टाण्डा मेडिकल कॉलेज में दो स्पेशल वार्ड को भी आरक्षित किया गया है। विधानसभा सदस्यों तथा मीडिया के साथियों को फेस मास्क उपलब्ध करवाए जाने की व्यवस्था की गई है। इस सत्र के दौरान कोरोना महामारी के लिए केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा जो भी एसओपीएस जारी की गई हैं, उसकी अक्षरक्षः पालना की जाएगी। कोरोना महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी की पालना करते हुए पत्रकार दीर्घा में एक-एक समाचार-पत्र/एंजैंसी का एक समय में एक ही पत्रकार बैठ सकेगा। इसके अतिरिक्त इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रत्येक चैनल का एक-एक सम्वाददाता ही पत्रकार दीर्घा में बैठेगा। कैमरामैन, फोटोग्राफर तथा वेब पोर्टल के सभी प्रतिनिधियों को गेट नम्बर 2,3 व 4 तक ही प्रवेश दिया जाएगा। वही , दर्शक दीर्घा में 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है लेकिन कोविड महामारी के चलते दर्शक दीर्घा में एक समय में 75 आगन्तुकों को ही विधानसभा की कार्यवाही को देखने के लिए पास जारी किए जायेंगे, इसके लिए पुलिस विभाग तथा विधानसभा सचिवालय उचित समन्वय बनाएगा। इस बार 900 पुलिस जवान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।