भूकंप के झटकों के बाद जिला में दरकने लगे पहाड़
February 7, 2022 लाहौल-स्पीति
जिला में रविवार को आए भूकंप के बाद लगातार यहां खतरा बना हुआ है। बता दे कि भूकंप के झटको के बाद यहां पहाड़ दरकने शुरू हो गए हैं। किन्नौर जिला में एनएच 5 पर पहाड़ दरकने से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरीं, जिससे एनएच पूरी तरह से बंद हो गया। हालांकि बाद में विभाग ने मशीनरी लगाकर उसे बहाल कर दिया।
वही , जिला प्रशासन ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों को एनएच 5 पर ध्यान से सफर करने की हिदायत दी है। उधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता मोहन मेहता ने बताया कि जेसीबी की मदद से तुरंत चट्टानें हटाकर हाईवे बहाल कर दिया गया। गौरतलब है कि जिला में रविवार को भूकंप के झटके लगे। भूकंप की तीव्रता 4.1 आंकी गई और भूकंप का केंद्र किन्नौर में जमीन के 10 किलोमीटर नीचे था।








