शिमला-सोलन के बाद अब तेंदुए की मौजूदगी से इस जिला में भी सहमे लोग
December 9, 2021 किन्नौर
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित सोलन में तेंदुए द्वारा एक युवती और मासूम बच्चे पर किए गए हमले के बाद से लोगों में दहशत का माहौल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शिमला और सोलन के बाद अब जिला किन्नौर में भी लोग तेंदुए की मौजूदगी से सहम गए हैं। बता दें कि यहां बीते रोज तेंदुआ देखा गया जिससे लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। बता दें कि यह तेंदुआ पूह उपमंडल के ज्ञाबुंग पंचायत क्षेत्र में देखा गया है जिससे गांग्युल वेली के तीन पंचायतों के ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से अपील करते हुए कहा कि तेंदुए को जल्द से जल्द पिंजरे में कैद कर दिया जाए ताकि उन्हें इससे निजात मिल सके। ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे में यह तेंदुआ किसी को भी अपना शिकार बना सकता है ऐसे में वन विभाग द्वारा इसे जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए।