अंकेश भारद्वाज के बाद हिमाचल ने खोया एक और सपूत , समूचे क्षेत्र में शोक की लहर

अंकेश भारद्वाज के बाद हिमाचल ने खोया एक और सपूत , समूचे क्षेत्र में शोक की लहर

February 9, 2022  कांगड़ा
अरुणाचल प्रदेश में बर्फीले तूफान में हिमाचल का एक और जवान शहीद हो गया है। कांगड़ा जिला के बैजनाथ का 26 वर्षीय शहीद राइफलमैन राकेश सिंह कंदराल पंचायत के महेशगढ़ का रहने वाला था। राकेश उस पेट्रोलिंग टीम में शामिल था जो बर्फीले तूफान की चपेट में आई थी। राकेश की शहादत की खबर मिलते ही समूचे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दे कि शहीद जवान की करीब सवा साल पहले ही शादी हुई थी, इनका एक 4 महीने का बेटा भी है। राकेश कुमार 7 साल पहले ही आर्मी में भर्ती हुआ था। वही , इनके पिता जिगरी राम भी सेना से सेवानिवृत्त है। गौरतलब है कि इस बर्फीले तूफान में बिलासपुर जिला का अंकेश भारद्वाज भी शहीद हुआ हैं।