जिला में पेश आया हैरान कर देने वाला मामला, संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान भी…
MAR 25, 2022 हमीरपुर
जिला हमीरपुर के वार्ड नंबर 8 में रहने वाले विजय कुमार की मोटरसाइकिल के 2 माह की अवधि में 14 चालान हो गए हैं। अत्यधिक चालान होने के चलते विजय कुमार और उनकी पत्नी काफी परेशान है। विजय कुमार ने बताया कि उन्हें खुद ही समझ नहीं आ रहा है कि खड़ी बाइक के चालान कैसे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई बार तो बाइक उनके घर में खड़ी रहती है और उनके फोन पर चालान का मैसेज आ जाता है। इतना ही नहीं विजय कुमार ने बताया कि जब पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन लागू था उस समय भी 8, 9 और 21 मार्च को उनकी बाइक का चालान हुआ था। वही, उनकी पत्नी रंजना ने बताया कि बाइक उनके नाम से खरीदी गई है। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि यह चालान किस बात के कट रहे हैं जबकि अधिकतर समय उनकी बाइक घर में ही खड़ी रहती है। इतना ही नहीं जब वह और उनके पति बाइक लेकर बाहर जाते हैं तो वह हेलमेट लगाकर लाइसेंस समेत सभी दस्तावेज अपने साथ रखते हैं।
रंजना ने बताया कि जब वह पुलिस थाने हमीरपुर में शिकायत दर्ज करवाने गए तो वहां उपस्थित कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि अब उनका चालान कट चुका है तो उन्हें भुगतना ही पड़ेगा। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर विजय सकलानी ने कहा कि उनके पास अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने के बाद जांच की जाएगी।