चरस सहित एक व्यक्ति पुलिस के चुंगल में आरोपी के घर की छापामारी में भालू की खाल भी बरामद

चरस सहित एक व्यक्ति पुलिस के चुंगल में

आरोपी के घर की छापामारी में भालू की खाल भी बरामद
ज्ञान/पुलिस ने एक व्यक्ति से चरस के साथ साथ भालू की खाल भी बरामद की है तथा अब आरोपी दोहरे आरोपों में फस गया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है तथा पुलिस थाना चंबा में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है जिसे अदालत में पेश किया जा रहा है । पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट सहित वन्य प्राणी सुरक्षा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है अब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि आरोपी ने इस भालू को कब और कहां मारा तथा साथ ही इसे मारने के लिए किस बंदूक का प्रयोग किया गया।  जानकारी के अनुसार कांगड़ा की एस एन सी सी के उड़न दस्ते जिसकी अगुवाई एएसआई करतार सिंह कर रहे थे तथा टीम में मुख्य आरक्षी मोहम्मद असलम विक्रांत एचएचसी मनोहर सहित हेड कांस्टेबल संजय खजियार में होटल देवदार के पास नाकाबंदी पर थे इसी दौरान पुलिस टीम को देखकर 63 वर्षीय एक युवक जिसका नाम प्रसाद कुमार उर्फ बाला बताया जा रहा है पुलिस को देख अजीब हरकतें करने लगा इस पर पुलिस को शक हुआ तथा जब उससे पूछताछ की गई व उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 170 ग्राम चरस के साथ साथ 3 हजार रुपए नकद बरामद किए इस पर ए एस आई  करतार सिंह ने चंबा पुलिस थाना को सूचित किया जिस पर थाना ने सक्रियता दिखाते हुए एएसआई अखिलेश सिंह की अगुवाई में पुलिस दल को भेजा तथा जब दल ने उसके घर की छापामारी की तो उसके घर के भीतर से भालू की खाल बरामद हुई पुलिस ने खाल की पहचान करवाने के लिए खज्जियार में तैनात वन्य प्राणी विभाग के ब्लॉक ऑफिसर को बुलाया जिसने उसे भालू की खाल बताया इसके बाद पुलिस ने खाल को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध वन्य प्राणी सुरक्षा एक्ट के तहत तो मामला दर्ज किया ही इसी के साथ चरस मिलने पर एनडीपीएस की धारा में भी मामला दर्ज किया । एसपी चंबा अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस आरोपी से चरस तथा भालू की खाल बरामद हुई है बाकी जानकारियां जुटाई जा रही हैं। अगर पुलिस की माने हैं तो आरोपी खजियार में आने जाने वाले सैलानियों को चरस बेचने का कार्य करता था तथा अवैध शिकार को अंजाम देता था।