दोस्त के घर नोट्स लेने गई स्कूली छात्रा के साथ पेश आया दर्दनाक हादसा, ऐसे मिली मौत…

दोस्त के घर नोट्स लेने गई स्कूली छात्रा के साथ पेश आया दर्दनाक हादसा, ऐसे मिली मौत…

February 9, 2022 शिमला
उपमंडल रामपुर के अंतर्गत दुर्गम क्षेत्र की काशापाट पंचायत के गांव काशा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां स्कूली छात्रा अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काशापाट में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा सहपाठी छात्रा के पास नोट्स लेने गई थी। इसी दौरान अचानक ही घर लौटते वक्त रास्ते में उसका पांव फिसला और वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जब तक परिजनों और स्थानीय लोग कुछ कर पाते तब तक छात्रा मौके पर ही दम तोड़ चुकी थी। वहीं दूसरी तरफ इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने मामले की पुष्टि की है।