हिमाचल प्रदेश में शादी के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया, जानिए क्या है पूरा मामला !

हिमाचल प्रदेश में शादी के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया, जानिए क्या है पूरा मामला

हिमाचल प्रदेश में शादी के नाम पर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यह मामला प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं के साथ लगती लुहारवीं पंचायत के, बरोटा में सामने आया है। जहां पर शादी के नाम पर 1.12 लाख नकद और 1.7 लाख के गहने ठगने का मामला सामने आया है। शादी के लिए नेरचौक गए दूल्हे के लिए न तो मंडप सजा और न ही दुल्हन मिली। इसके बाद बरातियों को बैरंग लौटना पड़ा। पीड़ित व्यक्ति ने उसी दौरान उस व्यक्ति को  दो हजार रुपये नकद दे दिए। वहीं उसके बाद फोन करके उस व्यक्ति ने किसी अश्विनी नाम के व्यक्ति का नंबर दिया। अश्विनी से फोन पर बात होने पर उसने उन्हें मंडी में मिलने को बुलाया। जब वह वहां पहुंचा तो उस व्यक्ति ने शादी के खर्चे को लेकर डेढ़ लाख रुपये की मांग की। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने 55 हजार रुपये नकद और 55 हजार रुपये उसके खाते में डाल दिए लेकिन उसने लड़की से नहीं मिलवाया। उसने फोन पर ही लड़की का फोटो दिखाया और फोन पर लड़की की बात करवाई।  दूल्हे के पिता ने घुमारवीं थाना में इसको लेकर मामला दर्ज करवाया है। घुमारवीं क्षेत्र के लुहारवीं पंचायत के बरोटा निवासी जयपाल पुत्र प्रेम सिंह गांव बरोटा डाकखाना लुहारवीं ने घुमारवीं थाना में शिकायत दर्ज कराई है।