कोरोना अपडेट
हिमाचल में कोरोना से एक की मौत, 131 नए मामले
एक सप्ताह में आई कोरोना पॉजिटिव मामलों में जोरदार गिरावट
शिमला, 7 जनवरी। हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के मामलों में धीरे-धीरे कमी जारी है। बीते एक सप्ताह के दौरान राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में व्यापक कमी आई है जिससे लोगों के साथ-साथ सरकार ने भी राहत की सांस ली है। प्रदेश में आज कोरोना के 131 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि ऊना जिला में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। इनमें से सर्वाधिक 28 मामले सोलन जिला में दज किए गए जबकि सिरमौर में 26, कांगड़ा में 25, मंडी में 19, ऊना में 10, चंबा में 7, बिलासपुर में 6, हमीरपुर और शिमला में 2-2 मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 56146 हो गई है। मौजूदा समय में 1220 कोरोना मरीज प्रदेश में उपचाराधीन है। कोरोना संक्रमण से राज्य में अब तक 941 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में आज 191 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। प्रदेश में 53938 लोग अभी तक कोरोना को मात दे चुके हैं। राज्य में आज 8677 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 921 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 828582 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।