
शिमला, 28 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश में बीती रात और आज व्यापक बर्फबारी तथा वर्षा से राज्य में 405 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। इनमें 401 संपर्क सड़कें हैं जबकि तीन नेशनल हाईवे और एक स्टेट हाईवे भी बाधित है। राज्य पथ परिवहन निगम के मुताबिक 150 सड़कें चंबा जिला में बंद हैं। इसके अलावा कुल्लू में 59, लाहौल स्पिति में 78, मंडी में 27, शिमला में 91 और हमीरपुर में एक सड़क बंद है।








