हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी
पर्यटन नगरी शिमला में मौसम की पहली बर्फबरी, चायल, कसौली और मनाली में भी सफेद चादर
बर्फबारी के चलते हिन्दुस्तान-तिब्बत सड़क बंद, दर्जनों पर्यटक वाहन फंसे
शिमला, 28 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है। बीती देर रात से आज सुबह तक राज्य के मध्यम व अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में व्यापक बर्फबारी हुई जबकि राज्य के निचले इलाकों में इस दौरान वर्षा हुई जिससे पूरा प्रदेश कड़ाके की शीतलहर की चपेट में है। प्रदेश की पर्यटन नगरी शिमला, चायल और कसौली में बीती रात इस मौसम का पहला हिमपात हुआ। इस ताजा हिमपात से जहां पर्यटकों और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे हैं वहीं इस बर्फबारी से शिमला सहित अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और हिन्दुस्तान-तिब्बत सड़क भारी बर्फबारी के चलते शिमला से आगे यातायात के लिए बंद हो गई है। शिमला घूमने आए पर्यटक बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे हैं और आज सुबह से ही बर्फ में अठखेलियां कर रहे हैं।
हिमाचल में भले ही इस बार व्हाइट क्रिसमस की स्थानीय लोगों और पर्यटकों की चाहत पूरी नहीं हुई लेकिन अब नए साल का जश्न बर्फबारी के साथ मनाने के लिए प्रकृति मेहरबान हो गई है। राज्य के अधिकांश पर्यटक स्थलों पर बीती रात हुई बर्फबारी के बाद सफेद चादर ओढ ली है। हालांकि दिन भर मौसम साफ रहा लेकिन देर शाम मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवाओं के साथ शिमला, कुफरी, चायल, कसौली, मनाली, डलहौजी तथा मैकलोड़गंज में बर्फबारी आरंभ हो गई और देखते ही देखते ये पर्यटक स्थल बर्फ की मोटी चादरों से ढक गए। राजधानी शिमला में नौ सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया है। शिमला में इस मौसम की पहली बर्फबारी है। इससे पहले 13 दिसंबर को प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कुफरी, चायल, नारकंडा और हाटकोटी में बर्फबारी हुई थी।
कांगड़ा जिला की धौधार पहाड़ियों ने भी सफेद चादर ओढ़ ली है। इसी तरह सोलन जिला करोल पर्वत, दाड़लाघाट और घनागू घाट में हल्की बर्फबारी हुई है। मनाली में भी इस दौरान भारी बर्फबारी हुई और पतलीकुहल तक सड़क के दोनों ओर बर्फ के ऊंचे-ऊंचे ढेर लग गए हैं।
भारी बर्फबारी के चलते शिमला से आगे हिन्दुस्तान-तिब्बत सड़क यातायात के लिए बंद हो गई है। एसपी शिमला मोहित चावला के मुताबिक कुफरी, फागू और नारकंडा के लिए आंशिक तौर पर यातायात बहाल कर दिया गया है जबकि खड़ा पत्थर, चंबी और चौपाल सड़कों से बर्फ हटाने का काम जारी है। कुफरी के लिए यातायात बहाल होने के बावजूद सड़क पर फिसलन होने के चलते भारी ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है इसलिए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा की योजना बनाएं। ऊपरी शिमला के सभी इलाकों का राजधाहनी से सड़क संपर्क आज दोपहर बाद तक कटा रहा। शिमला शहर के ढली, मशोबरा, संजौली, लक्कड़बाजार, नवबहार और छोटा शिमला में भी सड़कों पर बर्फ जमी होने के कारण अत्यधिक फिसलन है।
राज्य पथ परिवहन निगम के अनुसार सड़कें बंद हो जाने के चलते ऊपरी शिमला के लिए आज सभी बस सेवा बंद है जबकि रामपुर और किन्नौर के लिए बसंतपुर होकर बसें भेजी जा रही हैं।
इस बीच मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने आज भी प्रदेश के कई स्थानों पर बर्फबारी की संभावना जताई है जबकि कल से मौसम में फिर से सुधार की संभावना है। विभाग के मुताबिक बीती रात कुफरी में 30 सेंटीमीटर, डलहौजी में 22, मनाली में 14, शिमला में 9 और जुब्बड़हट्टी में चार सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।
पर्यटन व्यवसाय में तेजी आना तय
हिमाचल में हुई ताजा बर्फबारी के बाद मंदी की मार झेल रहे पर्यटन उद्योग में तेजी आना तय है। क्रिसमस के पर्यटन सीजन के चलते इन दिनों राज्य के अधिकांश पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार हैं। हालांकि बर्फबारी न होने के कारण अभी तक पर्यटन उद्योग में अपेक्षित तेजी नहीं आई थी। अब जबकि प्रदेश के अधिकांश पर्यटक स्थल बर्फबरी से सराबोर हैं ऐसे में नए साल के मौके पर पर्यटकों की प्रदेश में भारी आमद तय मानी जा रही है। इससे लम्बे समय से मंदी की मार झेल रहा पर्यटन उद्योग फिर से कुछ समय के लिए पटरी पर लौट सकता है।