पहाड़ों में कल से करवट लेगा मौसम

पहाड़ों में आज से करवट लेगा मौसम

शिमला, 25 दिसंबर। हिमालय क्षेत्र में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके प्रभाव से राज्य में कल 26 दिसंबर से मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों के मुताबिक कल 26 दिसंबर को राज्य के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में वर्षा और बर्फबारी की संभावना है। विभाग ने 27 और 28 दिसंबर को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नए साल से पहले बर्फबारी राज्य के पर्यटक स्थलों तक उतर आएगी और लोगों खासकर पर्यटकों को इस बार नए साल का जश्न बर्फबारी के बीच मनाने का मौका मिलेगा।

पिछले कुछ सालों की तरह इस वर्ष भी व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद पूरी नहीं हुई। ऐसे में अब नए साल पर बर्फबारी पर नजरें टिकी हुई हैं और इसी उम्मीद में प्रदेश के अधिकांश पर्यटक स्थलों पर कोरोना के खौफ के बावजूद होटलों में बुकिंग आ रही है। नए साल के लिए शिमला, मनाली, मैकलोड़गंज और डलहौजी जैसे पर्यटक स्थलों पर अभी तक 40 से 50 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं।

इस बीच प्रदेश में शुष्क ठंड का दौर जारी है। राज्य में सात प्रमुख स्थानों पर आज न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से नीचे दर्ज किया गया। केलांग प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान -9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कल्पा में -2.8, सोलन में -0.7, मनाली में -0.4, भूंतर में 0.3, सुंदरनगर में 0.2, मंडी में शून्य, ऊना में 1.8 और शिमला में 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आज अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम दर्ज किया गया।